संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं, हम सब एक परिवार… : BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

Spread the love

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सब कुछ छोड़कर लगातार तीन महीने तक बिना किसी छुट्टी काम करने के लिए सबको धन्यवाद किया.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ‘स्नेह मिलन’ का नाम दिया गया. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने के बाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “पार्टी संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं है. पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता इसके केंद्र में हैं. हम सब एक परिवार हैं.” उन्होंने खास तौर से उन पुराने कर्मचारियों के साथ बातचीत की, जो उनके साथ सेंट्रल ऑफिस में रहने के दौरान काम कर चुके हैं.

पीएम ने पार्टी में पुराने दिनों को किया याद
पार्टी कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों को याद किया. वह लंबे समय तक गुजरात से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय टीम में काम करने के दौरान के अपने कई अनुभवों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि वे भी BJP ऑफिस में कई साल तक रहे हैं. उन्ही की तरह पार्टी के लिए काम भी करते थे.

लगातार काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा शुक्रिया 
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सब कुछ छोड़कर लगातार तीन महीने तक बिना किसी छुट्टी काम करने के लिए सबको धन्यवाद किया. पार्टी संगठन में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पीएम मोदी ने यह भी बताया कि उस समय पार्टी को कितने कम संसाधनों में काम करना पड़ता था. उन्होंने उन दिनों का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि किस तरह से उस जमाने में अभाव के बीच भी काम हुआ करता था.

यूपी बीजेपी चीफ के बाद अमित शाह से पीएम मोदी की मुलाकात, आखिर किस चीज पर मंथन?

जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का स्वागत
इससे पहले BJP हेडक्वॉर्टर पहुंचने पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहे.

अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ संवाद किया था. उस समय उन्होंने केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों को अपने आधिकारिक आवास, सात लोक कल्याण मार्ग पर आमंत्रित किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version