India vs Pakistan, ICC Women's T20 World Cup: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की अंक तालिका में उलटफेर हुआ है.
ICC Women’s T20 World Cup, Point Table: अरुंधति रेड्डी ( चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल (चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 105 रन बनाए. भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस मैच को 11.2 ओवर में जीतना था लेकिन टीम बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करती दिखी. दो मैचों में पहली जीत से भारतीय टीम ग्रुप तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गयी. पाकिस्तान हार के बावजूद तीसरे स्थान पर है.
शेफाली वर्मा ने 35 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत ने गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 24 गेंद में एक चौके की मदद से 29 रन का योगदान दिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंद में 23 रन बनाए. हरमनप्रीत चोट के कारण मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह में भी नहीं आई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान फातिमा सना 23 रन देकर दो विकेट लिए.
इससे पहले श्रेयंका और अरुंधति ने किफायती गेंदबाजी की. प्लेयर ऑफ द मैच अरुंधति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली. पाकिस्तान के लिए अनुभवी निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया. पूर्व कप्तान ने 34 गेंद की अपनी पारी में एक चौका जड़ा. सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 17 जबकि निचले क्रम में सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद में नाबाद 14 रन बनाये.
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ भले ही छह विकेट की जीत मिली हो, लेकिन उसने यह मैच सात गेंद रहते जीता है और ऐसे में उसका नेट रन रेट अधिक नहीं बढ़ा है. भारत ग्रुप ए में दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद चौथे स्थान पर हैं. भारत से नीचे केवल श्रीलंका है, जिसे टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. भारत का नेट रन रेट -1.127 है. वहीं पाकिस्तान इस हार के बाद भी तीसरे ही स्थान पर है. पाकिस्तान के दो मैचों में दो जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.555 है.
वहीं न्यूजीलैंड जिसने भारत को 58 रनों से हराया था, वो तालिका में पहले स्थान पर है. न्यूजीलैंड के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.900 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर हैं और उसका नेट रन रेट +1.908 है.
टीम इंडिया का सेमीफाइनल को लेकर ऐसा है समीकरण
भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसके लिए जरुरी है कि वो अपने अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करे. भारत को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस दौरान भारत को उम्मीद करनी होगी कि वो जीत के साथ ही अपना नेट रन रेट बेहतर करे.
अगर भारत का नेट रन रेट बेहतर रहता है तो टॉप-2 में रहकर अगले दौर में पहुंच सकता है. यदि भारत अगले दो मैचों में से एक हार जाता है, तो उन्हें उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड अपने अगले तीन मैचों में से दो मैच हार जाए और पाकिस्तान अपने अगले दो मैचों में से एक हार जाए. इसके बाद फिर से रन-रेट पर विचार किया जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ भारत का अगला मैच काफी अहम है क्योंकि यह रन गति बढ़ाने का अच्छा मौका होगा.
जम्मू-कश्मीर में BJP क्या महबूबा और निर्दलीयों संग मिलकर बना सकती है सरकार, जानिए EXIT POLL का सार