महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण के ख़िलाफ़ रेलवे ट्रैकों पर उतरी ग़ुस्साई भीड़, क्या है पूरा मामला?

Spread the love

महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण के ख़िलाफ़ रेलवे ट्रैकों पर उतरी ग़ुस्साई भीड़

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के बदलापुर शहर में एक नामी स्कूल के अंदर दो नाबालिग लड़कियों से कथित यौन शोषण का मामला सामने आया है. इसके बाद इलाक़े में गु़स्से की लहर देखी गई.

बदलापुर के हज़ारों लोग विरोध के लिए सड़कों पर उतरे. लोगों ने ट्रैक पर उतरकर बदलापुर रेलवे स्टेशन को ठप कर दिया. कई घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बाद उपजा जन आक्रोश अभी थमा नहीं. अब बदलापुर की घटना ने जनता के ग़ुस्से को और बढ़ा दिया है.

यौन शोषण के विरोध में दोषियों को तत्काल सज़ा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई थी. हालांकि, लोगों के ग़ुस्से के आगे पुलिस भी बेबस दिखी.

आख़िरकार शाम ढलते-ढलते पुलिस ने लाठियां बरसाकर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव भी देखने को मिला.

पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. साथ ही केस दर्ज करने में ढिलाई बरतने वाले पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है. स्कूल ने भी इस मामले में शामिल लोगों को निलंबित कर दिया है.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने धरनास्थल पर जाकर लोगों से चर्चा करने की कोशिश की. हालांकि, गु़स्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ के सामने वह ज़्यादा कुछ नहीं बोल पाए और वहां से चले गए.

हालांकि उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि ये आंदोलन राजनीतिक रूप से प्रेरित है. हमने एसआईटी का गठन किया है.”

प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्तों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

कई घंटों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बदलापुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक को खाली कराया

बदलापुर के एक नाम-गिरामी स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का ये मामला सामने आया है. इन नाबालिगों की उम्र चार और छह साल है.

दोनों बच्चियां परीक्षा देने स्कूल गई थीं. उसी दिन स्कूल के एक सफ़ाईकर्मी ने कथित तौर पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया.

ये मामला 13 अगस्त का है. दोनों बच्चियों में से एक ने 16 अगस्त को अपने माता-पिता को ये पूरी वारदात बताई. अभियुक्त को 17 अगस्त को गिरफ़्तार किया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया है कि सफ़ाईकर्मी ने बच्चियों के साथ स्कूल के टॉयलेट में यौन उत्पीड़न किया.

स्कूल प्रशासन ने इस मामले में प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है.

शिकायत में बताया गया है कि दोनों में से एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने इनकार किया, जिससे उसके माता-पिता को संदेह हुआ. इसके बाद बच्ची को जाँच के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई.

बच्ची ने कथित तौर पर अपने माता-पिता को ये बताया, “दादा (मराठी में भाई के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द) ने मेरे कपड़े उतारे और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ.”

इंडिया टुडे के अनुसार बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी शिकायत के 10-11 घंटे बाद एफ़आईआर दर्ज की गई.

इस घटना के विरोध में बदलापुर के लोगों ने मंगलवार को बदलापुर बंद का आह्वान किया था. हज़ारों की तादाद में लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अभियुक्तों को कड़ी सज़ा देने की मांग रखी.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अभियुक्त को फ़ांसी दी जाए.

इस बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने ठाणे पुलिस आयुक्त को इस मामले में कार्रवाई करने में देरी करने वाले बदलापुर पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर समेत तीन कर्मियों को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top