वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग करके यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के नाम पर साइबर क्राइम करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अभिषेक उर्फ हरिओम वासी बसेरा रेजीडेंसी आगरा यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने पता लगाया कि मामले में आरोपित का फोनपे अकाउंट का प्रयोग हुआ था। पुलिस द्वारा आवश्यक जानकारी जुटाकर आरोपित का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
साइबर जालसाजों ने शिकायतकर्ता के पास वीडियो कॉल को थी, जिसमे अश्लील वीडियो चलाकर शिकायतकर्ता के चेहरे के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली थी और उसे एडिट कर वायरल करने के नाम पर पैसे मांगे थे। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास साइबर क्राइम ऑफिस थाना नई दिल्ली के नाम से कॉल कर कहा था कि आपकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रही है और डिलीट करवाने के लिए पैसों की मांग की। साइबर जालसाजों ने शिकायतकर्ता से करीब 97 हजार रुपए ठग लिए थे।
शिकायतकर्ता ने साइबर थाना में इसकी शिकायत दी, जिसमे उसने बताया कि उसके पास एक वीडियो कॉल आई थी। उस वीडियो कॉल में एक लड़की थी जो कि बिना कपडे पहने हुए थी। उसने शिकायतकर्ता के चेहरे की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और उस पर एडिट कर दिया और वो लड़की ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी।
इस पर शिकायतकर्ता ने कोई भी पैसे नहीं दिए। फिर उसके पास शाम के समय एक फोन आया, जिसने खुद को साइबर क्राइम ऑफिस रोहिणी थाना नई दिल्ली से बताया और कहा कि यूट्यूब पर आपकी वीडियो वायरल हो रही है। फिर उसके बाद यूट्यूब वालों के नाम से एक ओर कॉल आई कि आपकी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, इसको डिलीट करवाने के लिए फीस देनी होगी, साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता से 97,500/– रु ले लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।